धार्मिक

नवरात्रें स्पेशल : मां देवी को करना है प्रसन्न, तो भूलकर भी न करें यह काम

कल से शुभ नवरात्रों की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें 9 दिन 9 देवियों की आराधना की जाएगी। नवरात्रों के दिन मां दुर्गा के भक्त अगले 9 दिन मां को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं।

आइए जाने किस दिन किस देवी की होती है आराधना-

पहला दिन- शैलपुत्री देवी

दूसरा दिन- ब्रह्मचारिणी देवी

तीसरा दिन- चंद्रघंटा देवी

चौथा दिन- कुष्मांडा देवी

पंचवा दिन- स्कंदमाता देवी

छठा दिन- कत्यायनी देवी

सतवा दिन- कालरात्रि देवी

अठवा दिन- महागौरी देवी

नौवा दिन- सिद्धिदात्री देवी

इन 9 दिन पूजा-पाठ से जुड़े कई नियमों का पालन किया जाता है, और कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें इन दिनों बिल्कुल नही किया जाना चाहिए।

durga-ji-face

आइए जानते हैं किन कामों को करने से बचा जाना चाहिए…

  • यदि आप 9 दिन मां की पूजा अरधाना कर रहे हो अखंड ज्योति जला रहे हो तो इन दिनों घर खाली छोड़कर बाहर न जाएं।
  • प्याज, लहसून और नॉनवेज का खाने में इस्तेमाल न करें।
  • बाल, दाढ़ी-मूंछ व नाखून न काटवाएं।
  • 9 दिन उपवास रखा है, तो काले कपड़ो को न पहने।
  • व्रत रखा है तो शराब व शारिरीक संबंध न बनाएं।
  • नवरात्रों के दिन पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते व चमड़े की चीजें न पहनें।
  • एक समय में तीन शक्तियों की पूजा न करें।
  • झूठ न बोलें, न किसी को भला-बूरा बोलें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button