धार्मिक

Mangalwar Ke Upay: बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, कुछ उपायों को भी करने से दूर होंगी हर प्रकार की बाधाएं

Mangalwar Ke Upay: कहा जाता है कि दान से बड़ा कोई काम नहीं होता है। मंगलवार के दिन को भी दान पूर्ण के काम के लिए बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर इस दिन आप सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करें और दान करें तो इसका लाभ होगा और जीवन के कष्ट दूर होंगे।

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें इन चीजों का दान, जीवन में खुशियां भर देंगे हनुमान जी

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए दान का विशेष महत्व बताया गया है। लेकिन आपको बता दें कि कभी शुभ ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए। क्योंकि दान हमेशा अशुभ या नीच ग्रह का किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार के दिन कौन सी वस्तुओं का दान करना चाहिए। मतलब जिन व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अशुभ या नीच के विराजमान हैं। उनको खासकर मंगलवार के दिन दान करने चाहिए। जिससे उन्हें हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है। आपको बता दें कि मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। Mangalwar Ke Upay इस दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है। इतना ही नहीं अगर व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां हैं तो मंगलवार के दिन विशेष उपाय को कर इससे छुटकारा पा सकते हैं। मंगलवार के इन उपायों को आजमा कर व्यक्ति अपना जीवन सुखमय बना सकता है। बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन मंदिर जरूर जाएं या हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किन चीजों का दान करना चाहिए और कौन से उपाय हैं जो करने चाहिए। जिससे बजरंगबली की कृपा प्राप्त हो सके।

मंगलवार के दिन करें इन चीजों का दान

लड्डू Mangalwar Ke Upay

भगवान बजरंगबली को लड्डू बहुत प्रिय है। उन्हें लड्डू का भोग भी लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि लंबे समय से आपका प्रमोशन रुका हुआ है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में बेसन के लड्डू का दान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान बजरंगबली की कृपा से आय में बढ़ोत्तरी होती है और पदोन्नति भी मिलती है।

नारियल

मंगलवार के दिन नारियल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर में कोई व्यक्ति या आप स्वयं काफी समय से स्वास्थ संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन किसी मंदिर में नारियल का दान करें। ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है।

लाल वस्त्र और फल Mangalwar Ke Upay

हनुमान जी को लाल वस्त्र बहुत पसंद है। मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़ों और लाल रंग के फलों का दान गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मंगल के दोषों से मुक्ति मिलती है। इस उपाय से भगवान बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं।

मसूर दाल

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उन लोगों को हर मंगलवार के दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करना चाहिए। इस दिन लाल मसूर की दाल दान करने से भगवान हनुमानजी खुश होते हैं। मंगलवार के दिन यह उपाय करने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और विवाह में बाधाएं भी नहीं आतीं।

तुलीस के पत्ते Mangalwar Ke Upay

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी के पत्ते या तुलसी की माला अर्पित करना शुभ होता है। तुलसी के पत्ते का दान करने से मनुष्य को अपने जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

Read More:- Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का हर स्वरूप नारी शक्ति की मिसाल, सभी स्त्रियों को जरूर अपनाने चाहिए देवी माता के ये गुण, परिवार व समाज में मिलेगा मान-सम्मान

हनुमान जी के इन उपायाें से दूर होंगी सभी समस्याएं Mangalwar Ke Upay

  • अगर आप कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में अपने आपको आर्थिक समस्याओं से घिरा पाते हैं और अब इस स्थिति से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो अपनी डांवाडौल आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ‘ऊं हं हनुमते नमः’।
  • अगर आपको अपने किसी काम को करने में कोई परेशानी आ रही है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। उसके बाद वहां रखी मौली में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई मौली को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें।
  • अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए, अपने परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखने के लिए मंगलवार के दिन आपको एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन लेना चाहिए। अब उस बर्तन में शहद डालना चाहिए और उसके ऊपर ढक्कन लगाना चाहिए। इस प्रकार मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आएं।
  • अगर आप अपने कामों की गति को बनाये रखना चाहते हैं या अपने किसी खास काम की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन एक सफेद कोरा कागज और केसरीया सिन्दूर लें। अब उस सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर भगवान राम का नाम लिखें। राम, राम, राम इस प्रकार 11 बार ‘राम’ नाम लिखना है। लिखने के बाद उस कागज को अच्छे से सुखा लें और सूखने के बाद उस कागज को मोड़कर अपने पर्स में रख लें।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्तों को मधुर बनाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन सफेद चंदन की लड़की को पत्थर पर घिसकर उसमें थोड़ा-सा केसर मिलाकर लेप बना लें और विष्णु मंदिर जाकर उस लेप से भगवान को तिलक लगाएं। इसके बाद बचे हुए लेप से अपने जीवनसाथी के और अपने मस्तक पर भी तिलक लगाएं।
  • अगर आप अपने परिवार की खुशियां बरकरार रखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद थोड़े-से चमेली के फूलों को इकट्ठा करें। अब उन चमेली के फूलों की माला बनाएं और हनुमान जी के मंदिर में जाकर भगवान को वो माला अर्पित करें। साथ ही अपने परिवार की खुशियों की दुआ करते हुए एक धूपबत्ती भी जलाएं।
  • अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए, अपने परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखने के लिए मंगलवार के दिन आपको एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन लेना चाहिए। अब उस बर्तन में शहद डालना चाहिए और उसके ऊपर ढक्कन लगाना चाहिए। इस प्रकार मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आएं।
  • अगर आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद एक जटा वाला नारियल और सवा मीटर लाल कपड़ा लें। अब नारियल पर उस लाल कपड़े को लपेट दें। इस प्रकार लाल कपड़े से लिपटे हुए नारियल को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। उसके बाद मंदिर में या फिर अपने ही घर में उचित स्थान पर बैठकर हनुमानष्टक का पाठ करें।
  • अगर खूब मेहनत के बावजूद भी आपको पैसों के मामले में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से देवी मां की पूजा करनी चाहिए और उसके बाद देवी मां का ध्यान करते हुए चावल से हवन करना चाहिए।
  • अगर आप अपनी स्मरण शक्ति को तेज करना चाहते हैं तो मंगलवार रात को सोते समय अपने सिरहाने चंदन का टुकड़ा रख कर सोएं और सुबह उठकर उस चंदन के टुकड़े को किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में दान कर दें।
  • अगर आप सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें और अपने घर के मंदिर में चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं।
  • अगर आप अपने जीवन में हर तरह के सुख-साधन पाना चाहते हैं और अपने आसपास सब कुछ आनंदमय देखना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन मंदिर में सिंघाड़े का आटा दान करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

मंगलवार को न करें ये काम Mangalwar Ke Upay

मंगलवार को पूजा-पाठ करने का तो लाभ मिलता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए। नहीं तो पूजा का फल भी नहीं मिलता ऊपर से जीवन में परेशानियां बढ़ भी सकती हैं। शनिवार की तरह ही मंगलवार के भी नियम सख्त होते हैं। इस दिन आपको किसी भी प्रकार के नशे या बुरी आदतों से दूरी बना लेनी चाहिए। इस दिन नॉन-वेज का सेवन भी बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस दिन शुक्र और शनि के संबंध में कोई कार्य करने से बचना चाहिए। अपने व्यवहार को शुद्ध रखने की कोशिश करें और क्रोध से भी बचें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button