धार्मिक

Kashi Vishwanath: सावन के पहले सोमवार पर फूलों से महक उठी महादेव की प्रिय नगरी काशी, बाबा के दर्शन को विश्वनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Kashi Vishwanath: आज सावन का पहला सोमवार है। काशी में सुबह 6 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। रात 12 बजे से मंदिर के अंदर से लेकर पूरा शहर भक्तों से भरा है। मंदिर के आसपास पैर रखने की जगह नहीं है। विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरूवादकों ने समा बांध दिया। डमरूवादकों के बीच में भक्त गले में नरमुंड माला पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर चल रहे थे। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भक्तों पर फूल भी बरसाए।

Kashi Vishwanath: सोमवार को निरस्त रहेगा भोलेनाथ का स्पर्श दर्शन, सावन के पहले सोमवार पर बाबा का शिव रूप में हुआ श्रृंगार

आज सावन का पहला सोमवार है। काशी में सुबह 6 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। रात 12 बजे से मंदिर के अंदर से लेकर पूरा शहर भक्तों से भरा है। मंदिर के आसपास पैर रखने की जगह नहीं है। विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरूवादकों ने समा बांध दिया। डमरूवादकों के बीच में भक्त गले में नरमुंड माला पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर चल रहे थे। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भक्तों पर फूल भी बरसाए। आपको बता दें कि आज शाम 6 बजे सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं वाराणसी कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। काशी के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ लगी है। काशी के अलावा प्रदेशभर के शिवालयों में हर-हर, बम-बम की गूंज है।

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम सहित महादेव के बड़े मंदिरों में रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महादेव के जयकारों के साथ लोग रात को ही लाइन में लग गए थे। सावन में बाबा के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से कांवड़ लेकर श्रद्धालु आते हैं। यूपी सरकार ने सावन में श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन, सुरक्षा और सुविधा का विशेष इंतजाम किया है। सोमवार को मैदागिन से गोदौलिया नो व्हीकल जोन रहेगा।

varanasi kashi

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी Kashi Vishwanath

दोनों स्थानों से वृद्ध व दिव्यांगजन को ई-रिक्शा से मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए धाम तक बैरिकेड्स और जिग-जैग लगाया गया है। भक्तों की सुरक्षा व सुविधा के लिए सीसीटवी से निगरानी की जा रही है। धूप और बारिश से बचाने के लिए भी इंतजाम किया गया है। इस वर्ष पहली बार सिल्को द्वार से भी प्रवेश की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज से वाराणसी NH पर कावड़ियों के लिए एक लेन सुरक्षित किया गया है।

Read More:- Sawan 2024: आज से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना, इस विधि से करें भगवान शिव की उपासना, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

सोमवार को निरस्त रहेगा बाबा का स्पर्श दर्शन Kashi Vishwanath

सोमवार को दैनिक पास निरस्त और बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ झांकी दर्शन होगा। गर्भगृह के द्वार पर लगे पात्र से ही जलाभिषेक किया जाएगा। सोमवार की परंपरानुसार यादव बंधुओं का समूह जल पूरित कलश से काशी विश्वनाथ समेत नौ शिवालयों में बाबा का गंगाभिषेक करेगा। इसके लिए गौरी केदारेश्वर मंदिर से जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी।

WhatsApp Image 2024 07 22 at 10.34.17 AM

सावन के हर सोमवार को होगा बाबा का विशेष श्रृंगार Kashi Vishwanath

फूलों से महमह कर उठा विश्वनाथ धाम सावन को लेकर पूरी काशी शिवमय हो उठी है। सावन का समापन 19 अगस्त सोमवार को होगा। इस बीच पांच सोमवार पड़ेंगे। हर सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का अलग-अलग रूप में शृंगार किया जाएगा। अबकी बाबा की चल प्रतिमा का शिव रूप में शृंगार झांकी सजेगी। इसके साथ ही सायंकाल भोग शृंगार आरती के समय श्रद्धालुओं को बाबा के दिव्य रूप के दर्शन होंगे।

रोजाना बाबा के दर्शन को आते हैं लाखों श्रद्धालु Kashi Vishwanath

दूसरे सोमवार 29 जुलाई को गौरी-शंकर शृंगार, तीसरे सोमवार पांच अगस्त को अर्धनारीश्वर शृंगार, चौथे सोमवार 12 अगस्त को रुद्राक्ष शृंगार, पांचवें व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को शिव परिवार की झांकी संग सावन पूर्णिमा के मान-विधान अनुसार झूला शृंगार होगा। सावन में प्रतिदिन देश भर से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा के दर्शन-अभिषेक को आते हैं। सोमवार को यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में नहीं चलेंगे वाहन Kashi Vishwanath

सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के लिए एक लेन सुरक्षित की गई है। हर सोमवार मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन होगा। वृद्ध, अशक्त, दिव्यांगजन व वीआइपी को निश्शुल्क ई-रिक्शा व गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलेगी। मंदिर में हर सोमवार दैनिक पास निरस्त रहेंगे। स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी।

WhatsApp Image 2024 07 22 at 10.34.18 AM

काशी विश्वनाथ धाम में छह जगहों पर लगाई गई एलईडी Kashi Vishwanath

इसके अलावा परिसर में जिग-जैग बैरिकेडिंग की गई है। गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम में छह जगह पर एलईडी लगाई गई है। आकस्मिक चिकित्सा के लिए धाम में चिकित्सा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार के दिन भीड़ के कारण मंदिर परिसर में लॉकर की सुविधा नहीं मिलेगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि बैग, मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व प्रतिबंधित वस्तु न लेकर आएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button