Dream In Sawan: सावन के दौरान सपने में दिखें शिव जी से जुड़ी ये चीजें तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
Dream In Sawan: सावन के महीने में दिखने वाले कुछ सपने आपके जीवन में सौभाग्य ला सकते हैं। आइए जानें सपने में दिखने वाली ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो आपके जीवन में धन के संकेत दे सकती है।
Dream In Sawan: सपने में शिव मंदिर देखना है बेहद शुभ, मिलेगा लाभ ही लाभ
सनातन धर्म के लोगों के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है। इस माह में व्रत रखने के साथ-साथ शिव जी और मां पार्वती की उपासना की जाती है। हालांकि इस दौरान सपने में कुछ विशेष चीजों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। दरअसल, स्वप्न शास्त्र में प्रत्येक सपने के शुभ और अशुभ प्रभावों के बारे में बताया गया है। Dream In Sawan माना जाता है कि सपने में कुछ चीजें व्यक्ति को संकेत देती हैं कि आने वाले समय में उनके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। आज हम आपको स्वप्न शास्त्र में बताई गई उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सावन के दौरान सपने में दिखना अति शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
सपने में शिव मंदिर देखना Dream In Sawan
सावन का महीना शुरू होने वाला है। 22 जुलाई से सावन की शुरूआत हो रही है। सावन में सोमवार का दिन विशेष माना गया है। सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा करना बहुत ही उत्तम है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन में सपने में यदि शिव मंदिर दिखाई दे तो इसका अर्थ जीवन में धन की प्राप्ति होने जा रही है। इसके साथ ही किसी समस्या से निजात मिलने वाली है। यानी कोई पुराना कष्ट दूर होने वाला है। सावन में शिव मंदिर के सपने में दर्शन करना बहुत ही शुभ होता है।
रुद्राक्ष
अगर आप सपने में कभी रुद्राक्ष देखते हैं, तो इसका संकेत है कि यह सपना आपको स्वास्थ्य की तरफ इशारा करता है। अगर आप बीमार हैं, तो ऐसा सपना आने के बाद आपकी बीमारी दूर हो सकती है।
शिव जी के दर्शन होना Dream In Sawan
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सावन माह के दौरान अगर किसी व्यक्ति को सपने में शिव जी के दर्शन होते हैं, तो इसका अर्थ है कि उन्हें भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इसी के साथ धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी।
मां पार्वती के दर्शन होना
सावन माह के दौरान सपने में मां पार्वती के दर्शन होना अति शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि करियर में तरक्की मिलेगी। साथ ही आय के साधन भी बढ़ेंगे।
शिव जी और मां पार्वती के साथ में दर्शन होना Dream In Sawan
सपने में यदि किसी व्यक्ति को साथ में शिव जी और मां पार्वती के साथ में दर्शन होते हैं, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है। वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
नंदी जी के दर्शन होना
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नंदी जी को शिव जी का वाहन माना जाता है। सपने में नंदी के दर्शन होने का अर्थ है कि जल्द ही आप धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इसी के साथ आपकी आमदनी के साधन में भी बढ़ोतरी होगी।
हिमालय Dream In Sawan
भगवान शंकर का निवास स्थान हिमालय व कैलाश माना जाता है। ऐसी स्थिति में अगर आप रात्रि में सोते समय हिमालय का सपना देखते हैं, तो यह सपना बेहद शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि अब आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलने वाली है।
चंद्रमा
मान्यता के मुताबिक भगवान शंकर के सिर पर अर्ध चंद्रमा विराजमान हैं। अगर आप सपने में कभी आधा चंद्रमा देखते हैं, तो इसका संकेत है कि जीवन में कुछ बड़ा परिवर्तन होने वाला है।
शिवलिंग
सावन माह में स्वप्न में शिवलिंग का दिखना शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि शिव जी तक आपकी इच्छा पहुंच गई है, जिसे वो जल्द ही पूरा करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join
खुद को शिव जी की पूजा करते हुए देखना Dream In Sawan
सपने में सावन के महीने में आप खुद को शिव जी की उपासना करते हुए देखते हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है।
नाग देवता
यदि सावन माह में किसी व्यक्ति को सपने में नाग के दर्शन होते हैं, तो इसका अर्थ है कि जल्द ही उन्हें धन लाभ होगा।
बेल पत्र
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन के दौरान सपने में बेल पत्र का दिखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि घर में सदा सुख-शांति बनी रहेगी।
त्रिशूल और डमरू Dream In Sawan
सपने में त्रिशूल और डमरू का दिखना इस बात का संकेत है कि आपको शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। आपके जीवन में स्थिरता आएगी और परिवार वालों के साथ आपको खुशी के पल बिताने का मौका मिलेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com