धार्मिकलेटेस्ट

#RememberingSwamiVivekanand: स्‍वामी विवेकानंद  के 10 विचार जो आपकी ज़िन्दगी को देंगे सही दिशा

आज है स्‍वामी विवेकानंद की पुण्‍यतिथि : जाने उनसे जुडी कुछ अहम बातें


 स्‍वामी विवेकानंद ने हेमशा से ही शिक्षा और समाज की  भलाई के लिए अपना योगदान दिया है. आज स्‍वामी विवेकानंद की पुण्‍यतिथि  है.4  जुलाई  1902 को स्वामी विवेकानंद ने  बेलूर स्थित रामकृष्‍ण मठ में ध्‍यान मग्‍न अवस्‍था के दौरान ही  महासमाध‍ि धारण कर प्राण त्‍याग द‍िए थे. आज  उनकी पुण्‍यतिथि पर हम  आपको बताने जा रहे है उनके 10 विचार जो दे सकते है आपकी ज़िन्दगी को सही दिशा

यह है स्‍वामी विवेकानंद  के 10 विचार जो हमें  करते है प्रेरित

1.  उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये.

2.  तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुमको सब कुछ खुद  सीखना हैं. आत्मा से             अच्छा कोई शिक्षक नही हैं.

3. खुद को कभी कमजोर  मत समझो

4. ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं.वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि      कितना अंधकार हैं

5. “जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं.

6.  हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं.

7. कभी किसी की निंदा ना करें. अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं.  अगर नहीं बढ़ा सकते,        तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये और उन्हें उनके मार्ग पर  जाने दीजिये.

8. सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है- जो बदले में कभी किसी से कुछ नहीं मांगता.

9. जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो. सोचो, तुम्हारे झूठे अहंकार को बाहर निकालकर वो तुम्हारी             कितनी मदद कर रहे हैं.

10. हम जो बोते हैं वो काटते है.हम स्वयं ही  अपने भाग्य के निर्माता हैं.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button