भारत

आरबीआई ने दिए बैंकों को निर्देश, कहा गलत नोट को न करें जारी !

भारतीय रिर्जव बैंक ने 1000 रुपये के 30,000 करोड़ की कीमत के गलत नोट छाप कर इतिहास की सबसे बड़ी भूल की है। जी हां, यह नोट बिना सिक्योरिटी थ्रेड के छाप दिए गये थे। 30 हजार करोड़ नोटों में से 20 हजार करोड़ फिलहाल आरबीआई के पास है, लेकिन बचे 10 हजार करोड़ नोटों को बाजार में जारी किया जा चुका है।

इसके चलते आरबीआई ने बैंकों को आदेश दिया है, कि यदि उन्हें बैंक में ऐसे नोट मिले तो वह उसे ग्राहकों को जारी न करें।

INR Currency

रिजर्व बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि, “हमें नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस में छपे 1000 रुपये के नोट के संदर्भ में शिकायतें मिली हैं।”

तो यदि आपके पास भी ऐसा कोई नोट है, तो घबराने की बात नहीं आप इस नोट को अपने नजदीकी किसी बैंक में जा कर बदलवा सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button