मनोरंजन
वायरल हुआ जग्गा जासूस में रणबीर और कैटरीना का लुक

अनुराग बासु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की एक तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो गई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। रणबीर ने खुद इस तस्वीर को इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया है।
इस फोटो में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ चश्मा लगाये दिख रहे हैं, जिनका एक्सप्रेशन काफी डरा और सहमा सा लग रहा है। इस फोटो से यह तो सस्पेंस खत्म हो गया है कि दोनों का इस फिल्म में लुक कैसा रहेगा।
आपको बता दें, जग्गा जासूस में रणबीर एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं, वही कैटरीन उनकी असिस्टेंस का किरदार निभाती दिखेंगी।
यह फिल्म 3 जून 2016 में रिलीज होगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at