लाइफस्टाइल

10 संदेश जिन्हे आप रामनवमी पर अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज सकते है

इस साल अपने दोस्तों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भेजें ये संदेश


Ram Navami 2021: हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर साल हमारे देश में चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मानाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के सातवें रूप में भगवान राम का जन्म हुआ था। इस बार रामनवमी 21 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या फिर परिवारवालों को रामनवमी की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश भेजना चाहते है तो यहाँ हम आपको सभी लेटेस्ट संदेशों की लिस्टर दे रहे है।

Ram Navami 2021

1. राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले,

खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले,

हैप्‍पी रामनवमी।

2. रामनवमी के अवसर पर,

आप और आपके परिवार पर,

राम जी का आशीर्वाद,

हमेशा बना रहे,

रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक
शुभकामनाएं,

हैप्‍पी रामनवमी।

3. जिनके मन में राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है,

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,

हैप्‍पी रामनवमी।

4. रामनवमी का दिन है आज,

बड़ा पावन दिन है आज,

आओ करे मिलके एक वचन आज,

करेंगे सबकी मदद हमेशा,

तो हो जाए पूरा जीवन आबाद,

हैप्‍पी रामनवमी।

5. राम की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सूरुर मिलता है,

जो भी जाता है राम के द्वार,

उसको कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

हैप्‍पी रामनवमी।

और पढ़ें: नवरात्रि के मौके पर जाने, कैसे यहाँ सदियों से जल रही है बिना ‘तेल और बाती’ की ज्योत

6. सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल,

हैप्‍पी रामनवमी।

7. राम नाम का फल है मीठा,

कोई चख देख ले,

खुल जाते हैं भाग,

कोई पुकार के देख ले,

हैप्‍पी रामनवमी।

8. सुखद सुंदर एवं सफल जीवन की तरफ राम आपका मार्गदर्शन करें,

राम का जीवन एक प्रेरणा श्रोत है,

हैप्‍पी रामनवमी।

9. नामी तिथी मधुमास पुन्ता

शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रता,

मध्य दिन और शीट,

ना गुम पवन काल लोक विश्रमा,

हैप्‍पी रामनवमी।

10. राम आपके जीवन में प्रकाश लायें,

राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,

अज्ञानता का अंधकार दूर कर,

भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं,

हैप्‍पी रामनवमी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button