पॉलिटिक्स

अमेठी दौरे के लिए राहुल गांधी को मिली अनुमति,

4-6 तक रहेंगे अमेठी में


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी जाने के अनुमति मिल गई है। इस बात की जानकारी अमेठी के डीएम ने दी है।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

कार्यक्रम को रद्द करने की खबरें गलत है

अमेठी के डीएम ने एक पत्र जारी कहा है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम पर लगा प्रतिबंध गलत है। उनके कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

एक नए लेटर में अमेठी ने डीएम योगेश कुमार ने लिखा है कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के दौरे को रद्द करने की खबरें गलत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सिर्फ सलाह दी गई थी। रद्द करने को आदेश नही दिया गया। डीएम ने लिखा- माननीय सांसद के दौरे को रोकने की कोई कारवाई नहीं की गई। उन्होंने सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया गया था।

आपको बता दें इससे पहले रविवरा को खबर आई थी कि प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को अनुमित देने से मना कर दिया था।

सुरक्षा देने से मना कर दिया था

कांग्रेस कमिटी को इस मामले में लिखित पत्र भेजा है जिसमें प्रशासन ने राहुल गांधी को किसी भी तरह की सुरक्षा देने से मना कर दिया था।

डीएम योगेश कुमार ने बताया था कि अमेठी जिले मे दुर्गा की मूर्ति विसर्जन दशहरे के पांचवे दिन करने की प्रथा है। इसी कारण यहां पर पांच छह अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होना है। जिले में 896 मूर्तियां का विसर्जन होना है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर सुरक्षा का बहुत दबाव है। इतना ही नहीं जिले की कुछ फोर्स भी दूसरे जिले में भेजी गई है।

जिसेस जिले में फोर्स कम है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी इसी महीने की 4 और 6 को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button