राजकुमारी पर लगा पैसों की हेरा-फेरी का आरोप
स्पेन की राजकुमारी क्रिस्टीना और इनके पति पैसों की हेरा-फेरी का आरोप में फंसते दिख रहे हैं। जी हां, क्रिस्टीना पर 67 लाख डॉलर के सार्वजनिक कोष की हेरा-फेरी और भ्रष्टाचार के मामले में केस कर दिया गया है।
आज उनकी कोर्ट में पेशी थी, भ्रष्टाचार के इस मामले में क्रिस्टीना के साथ उनके पति भी शक के घेरे में हैं।
क्रिस्टीना पर यह आरोप नूज इन्स्टीयूट के कारोबारी सौदों से संबंधित है। नूज इन्स्टीटयूट पाल्मा में स्थित एक परमार्थ संगठन है जिसकी अध्यक्षता वर्ष 2004 से 2006 तक 47 वर्षीय उरदांगरिन ने की थी। उन पर तथा उनके पूर्व कारोबारी पार्टनर डिएगो टॉरेस पर नूज इन्स्टीटयूट को दो क्षेत्रीय सरकारों की ओर से दिए गए 67 लाख डॉलर के सार्वजनिक कोषों की हेराफेरी करने का आरोप है।
आपको बता दें, क्रिस्टीना शाही परिवार की पहली सदस्य हैं जिनपर आपराधिक आरोप लगे हैं।