मंत्री ने खुद को वीवीआईपी बताकर सुरक्षा अधिकारी से बंधवाए जूते के फीते
ऐसे तो आपने अक्सर कई मंत्रियों को अपने पद का रौब और रूतबा झड़ते हुए देखा होगा। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान हो जाएगा।
ओडिशा के कैबिनेट मंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता योग्रेंद्र बेहरा अपनी इस हरकत से विवादों में फंस गए हैं। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हजारों की भीड़ के सामने उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारी से अपने सैंडल के फीते बंधवाए।
योगेंद्र यादव जूते बंधवाते हुए
यही नहीं जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को वीवीआईपी बताया। उन्होंने कहा, “मैं एक वीवीआईपी हूं और मैंने तिरंगा फहराया है। सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे सैंडल पहनाया था।”
इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उनके घुटने में कुछ समस्या है, और इसलिए सुरक्षा अधिकारियों ने सैंडल पहनाई। इसमें कोई बुराई नहीं थी।