पॉलिटिक्स

रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर उत्तर कोरिया को मिली चेतावनी!

आज दक्षिण कोरिया और जापान ने दोबारा से अमेरिकी चेतावनी को दोहराया है, कि अगर उत्तर कोरिया अपनी रॉकेट प्रक्षेपण की इस योजना पर आगे बढ़ता है, तो उत्तर कोरिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर उत्तर कोरिया को मिली चेतावनी!

Source

उत्तर कोरिया ने 8 से 25 फरवरी के बीच में रॉकेट का प्रक्षेपण करने की घोषणा की थी। इस रॉकेट प्रक्षेपण का मकसद पृथ्वी का निरीक्षण करने वाला एक उपग्रह कक्षा में स्थापित करना है।

साथ ही जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने उत्तर कोरिया की योजना को महत्वपूर्ण उकसावा समझौता कहतें हुए कहा कि यह प्योंगयांग की अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य को साफ़ तौर पर उल्लंघन करने का परिचायक है। इससे पहले भी प्योंगयांग पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका ने उसकी योजना के खिलाफ करवाई करने की धमकी दी हुई है।

पिछलें कुछ हफ्तों पहले ही उत्तर कोरिया के प्योंगयांग ने चौथा परमाणु परीक्षण किया था, और अब दक्षिण कोरिया और जापान दोनों देशों ने उत्तर कोरिया को उसकी रॉकेट प्रक्षेपण की योजना छोडनें को कहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button