जल्द ही राहुल गांधी के हाथ आ सकती है कांग्रेस की कमान
पहले लोकसभा और लगातार विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में कुछ बदलाव किए जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी जाएगी। यानि की राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो कुछ हफ्तों में ही राहुल को पार्टी की कमान सौंप दी जाएगी। इसके साथ ही पार्टी में बड़े फेरबदल की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच दो बार बैठक में बात भी हो चुकी है।
(राहुल गांधी)
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद सोनिया और राहुल ने कहा था कि पार्टी में बदलाव किए जाएंगे। लेकिन हर बार किसी कारणवश यह टल जाता था। अब आखिरकार लगातार विधानसभा चुनावों में हुई करारी शिकस्त के बाद पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी जा रही है।
राहुल की ताजपोशी की टाइमिंग को लेकर पर भी पार्टी में दो तरह की मंथन चल रहे हैं। पहला यह कि पार्टी मे होने वाले बदलाव को जल्द से जल्द पूरा करके राहुल गांधी को अध्यक्ष बना दिया जाए और दूसरा यह कि राहुल कुछ महीने पार्टी कार्यकत्ताओं के साथ काम कर ले और अक्टूबर में सोनिया गांधी के इस्तीफा देते ही उन्हें अध्यक्ष बना दिया जाऐगा।