उत्तराखंड : कांग्रेस सरकार पर छाये खतरे के बादल, 12 विधायक हो सकते है बागी
अरुणाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार पर खतरा मंडराता दिख रहा है। अभी हाल ही में बीजेपी नेता गणेश जोशी को पुलिस के ‘शाक्तिमान’ घोड़े पर हमला करने को लेकर जंग छिड़ी हुई है। तो इसी बीच मिली खबर के अनुसार भाजपा, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को गिराकर सत्ता हथिया सकती है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विधायक बगावत कर सकते है। कांग्रेस के 12 विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध असंतोष जाहिर किया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 12 विधायक विनियोग विधेयक के लिए हरीश रावत के विरुद्ध वोटिंग कर सकते है। बीजेपी के पास उत्तराखंड में अभी 28 विधायक हैं।
मुख्यमंत्री हरिश रावत ने बताया की “इस संदर्भ में मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। उत्तराखंड सरकार को कुछ नहीं होने जा रहा है क्योंकि जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त है। जनता का विश्वास हमारे साथ है।”