पॉलिटिक्स
हर धर्म में लागू होगा 2 बच्चों का नियम तभी सुरक्षित रहेंगी बेटियां : गिरिराज सिंह
हिंदू जनंसख्या मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, अगर भारत में जनसंख्या नीति को नही बदला गया और हर धर्म के लिए दो बच्चों की नीति को लागू नही किया गया तो बेटियां सुरक्षित नही रहेंगी और हो सकता है उन्हें भी पाकिस्तान की तरह पर्दे में रखना पड़ेगा।
गिरिराज सिंह का कहना है कि हिंदू के दो बच्चे हों तो मुसलमान को भी दो ही बच्चे होने चाहिए। यदि ऐसा नही होगा तो भारत में हिंदुओं की आबादी घट जाएगी।
गिरिराज ने कहा कि हिंदू के दो बेटे हो और मुसलमान को भी दो बेटे ही होने चाहिए। हमारी(हिंदूओं) आबादी घट रही है। उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार में 7 जिले ऐसे हैं जहां हिंदूओ की जनसंख्या घट रही है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at