पॉलिटिक्स

देशद्रोह कानून को बदलने की तैयारी, हो रही है समीक्षा

केंद्र की मोदी सरकार अब देशद्रोह कानून की समीक्षा में जुटी है। कानून मंत्रालय ने लॉ कमीशन से कहा है कि इस कानून की समीक्षा की जाए।

जेएनयू के देशद्रोह मामले में फ़िलहाल मोदी सरकार और विपक्षी दलों के बीच जमकर बहस  चल रही है,

और इसी बीच केंद्र सरकार देशद्रोह कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल देशद्रोह की धारा 124(ए) की समीक्षा जारी है। इसके लिए सरकार ने लॉ कमिशन से इस धारा की समीक्षा करने को कहा है। दिसंबर 2014  में लॉ कमीशन ने कहा था कि इस कानून में बदलाव के लिए कुछ खास बिंदुओं की पहचान की है।

sedictionlaw_16_02_2016

पिछले हफ्ते ही पार्लियामेंट ने, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस कानून के 124 (ए) में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

साथ ही थरूर ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं है कि जेएनयू की घटना ने लोगों का ध्यान इस कानून की ओर खींचा है।  शायद ऐसा भी हो सकता है की  इस घटना के बाद इस मामले में कुछ लोगों की राय और भी कठोर हो गई हो, लेकिन  इसके साथ ही देशद्रोह कानून के दुरुपयोग की ओर भी ध्यान दिलाया है। मुझे उम्मीद कि इससे देशद्रोह कानून के मसले पर चर्चा होगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button