बिना तलवार का टीपू सुल्तान है अखिलेश : स्वामी प्रसाद मौर्य
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिना तलवार का टीपू सुल्तान कह दिया है। बजट सत्र में मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश टीपू सुल्तान तो बन गए लेकिन तलवार वे रामपुर (आजम खां) वालों के हाथ में थमाकर चले गए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक शेर को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “जबसे पतवारों ने उनकी नाव को धोखा दिया तब से वह भंवर में तैरने का हौसला रखने लगे। अब तो बहुत देर हो गई। अब भंवर में तैरने का हौसला भी शायद काम नहीं आएगा।”
बता दें, अखिलेश यादव को टीपू सुल्तान बोलने के पीछे यह कारण है कि उन्हें घर में टीपू कहा जाता है।
इसके अलावा मौर्य ने विधानसभा चुनाव में मौजूद सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में कई सारे वादों का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार के नारे पूरे हुए सारे वादे को खंडित करते हुए यह कहा कि, सपा सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे को कूड़ेदान में फैंक दिया है।