HRD मिनिस्ट्री छीनने के बाद स्मृति ईरानी ने दी ट्विटर पर पहली प्रतिक्रिया
मानव संसाधन विकास मंत्रालय छीनने के बाद स्मृति ईरानी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए प्रकाश जावड़ेकर को एचआरडी मंत्री बनने की बधाई दी।
इसी के साथ अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान कि गए बदलावों की खुद तारीफ की। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, “पिछले दो साल में जो कुछ किया, वह शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए था।” इसी के साथ स्मृति ने प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यावाद दिया।
I thank PM @narendramodi ji for giving me the opportunity to serve the country earlier in the @HRDMinistry & now in the @TexMinIndia.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
एचआरडी मंत्रालय छीनने के बाद स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एचआरडी मिनिस्टर शब्द हटा लिया है। जिसे बदलकर अब टेक्सटाइल मिनिस्टर कर लिया है।
I thank PM @narendramodi ji for giving me the opportunity to serve the country earlier in the @HRDMinistry & now in the @TexMinIndia.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016