पॉलिटिक्स
स्मृति को एक समय पर जेट एयवेज ने नौकरी देने से किया था इंकार
बुधवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि एक समय जेट एयरवेड ने केबिन क्रू के लिए उनके आवेदन को रद्द कर दिया था और कहा था। इसकी वजह उनकी पर्सनैलिटी ठीक न होना बताया गया।
उन्होंने यह बात एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में कही।
स्मृति ईरानी
स्मृति ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरा आवेदन रद्द करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद। उनके रिजेक्शन के कारण आज मैं यहां हूं। वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद मुझे मैकडोनाल्ड में नौकरी मिल गई। उसके बाद जो हुआ, वह सारी बातें आज इतिहास का हिस्सा हैं।”
आपको बता दें, स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं। 2000 में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। वहीं 2003 में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in