शीला ने सोनिया को कहा ना…
उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में शीला दीक्षित को पेश किया जाने का प्रस्ताव कथित रूप से ठुकरा दिया है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने पार्टी को बता दिया है कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का चेहरा बनने की इच्छुक नहीं हैं। शीला दीक्षित के नाम का सुझाव पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिया था। प्रशांत किशोर शीला को ब्राह्मण चेहरे के रूप में पेश करना चाहते थे।
शीला दीक्षित
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसी माह की शुरुआत में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद शीला दीक्षित ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।
ख़बरों की माने तो सोनिया गांधी ने शीला दीक्षित को दो विकल्प दिए थे एक यूपी में पार्टी का चेहरा बनने का और दूसरा पंजाब में चुनाव के लिए पार्टी की कमान संभालने का। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद से प्रभारी पद खाली है। इस पर शीला दीक्षित ने फैसला करने के लिए कुछ वक्त मांगा है।