पॉलिटिक्स

थप्पड़ कांड के बाद राज्यसभा में सांसद शशिकला ने कहा ‘मेरे जान को है खतरा’

एआईडीएमके और डीएमके के सांसदों के बीच का थप्पड़ कांड आज राज्यसभा में एक फिर गूंजा। एआईडीएमके की पूर्व नेता और सांसद शशिकला पुष्पा ने राज्यसभा में कहा है कि उनकी जान को खतरा है।

शशिकला ने कहा है कि तमिलनाडू में वह सुरक्षित नहीं है। राज्यसभा में शशिकला ने कहा है कि उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है। साथ ही मुझे संसदीय क्षेत्र छोड़ने को कहा रहा है।

इससे पहले थप्पड़ जड़ने के मामले में शशिकला को एआईडीएमके से निकाल दिया है। तमिलनाडू की मुख्यमंत्री ने कहा है शशिकला को एआईडीएमके की छवि करने के मामले में पार्टी से निकाला जा रहा है।

sashikala

राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा

आपको बता दें बीते शुक्रवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को ट्रमिनल3 में दो सांसदों के बीच हाथपाई हो गई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि शशिकला में डीएमके के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।

सूत्रों की माने तो डीएमके के सांसद ने अम्मा के बारे में कुछ गलत कमेंट किया था। जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाई शशिकला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

जिसके बाद इस बात की शिकायत तमिलनाडू की मुख्यमंत्री से की। जिसके बाद शशिकला को पार्टी से निकाल दिया गया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button