असम में जीत के बाद बीजेपी का नया चेहरा बनेंगे सर्वानंद सोनोवाल!
5 राज्यों में विधानसभा नतीजों के बाद पहली बार पूर्वोत्तर राज्य असम में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है। यह जीत मोदी की वजह से नही बल्कि असम में लोकप्रिय सर्वानंद सोनोवाल की वजह से बीजेपी के हाथ लगी है।
असम चुनाव को लेकर बीजेपी ने काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी, और अपनी रणनीति के तहत बीजेपी में केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
सोनोवाल की छवि बेहद ही साफ सुथरी है, शायद इसीलिए ही बीजेपी को असम की सत्ता में आने का मौका मिला।
सर्वानंद सोनोवाल
सोनोवाल को राजनीति पहचान असम में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले से हुई थी, उन्होंने असम में बांग्लादेश घुसपैठ मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की अगुवाई की।
20112 और 2014 में दो बार सोनोवाल बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। 2011 में एजीपी की सीनियर लीडरशिप के व्यवहार से नाखुश होकर उन्होंने बीजेपी को जॉइन कर लिया था। महज 5 साल के अंदर एक राज्य के मुख्यमंत्री बनना अपने में ही बड़ी उपलब्धि है।