हाईकोर्ट ने केंद्र का फैसला किया रद्द, उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश
आखिरकार उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने वाले फैसले को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश देते हुए केंद्र सरकार को तगड़ा झटका दिया है। साथ ही कांग्रेस से बागी हुए नेताओं की सदस्यता को खत्म करने के स्पीकर के फैसले को भी सही ठहराया।
कोर्ट के फैसले के साथ हरीश रावत के घर के बाहर जश्न मनाया जा रहा है, कांग्रेस ने इसे सच की जीत बताया है। वहीं खबरों के मुताबिक केंद्र हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
नैनीताल हाईकोर्ट ने आज सुनावई करते हुए लगातार दूसरे दिन केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि वो अदालत से खिलवाड़ नही कर सकती। कोर्ट ने कहा सरकार क्या कोई प्राइवेट पार्टी है? अगर आप कल राष्ट्रपति शासन हटा देते हैं और सरकार बनाने के लिए किसी को बुलाते हैं तो यह न्याय का मजाक होगा।
आपको बता दें, कि 27 मार्च को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। उत्तराखंड में 18 मार्च से राजनितिक संकट की शुरूआत हुई थी।