प्रभु पेश करेंगे 12 बजे रेल बजट, ये हो सकती है मुख्य घोषणाएं!
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज लोकसभा में 12 बजे 2016-17 का रेल बजट पेश करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रेल बजट में प्रभु आम जनता के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ सकते हैं, जिसमें कम किराये वाली ‘समर्थ’ नाम से नई ट्रेन ला सकते हैं। वहीं इसके साथ-साथ गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं को भी अपनी घोषणाओं में शामिल कर सकते हैं।
क्या-क्या होगा खास इस रेल बजट में….
• ई-कैटरिंग सुविधा के तहत ट्रेनों में बड़े ब्रांड्स का खाना उपलब्ध कराने की घोषणा कर सकते हैं।
• खबरें हैं कि यात्रियों की जेब पर किराए का बोध नही बढ़ेगा, यानि रेल किराये में बढ़ोत्तरी नही होगी।
• ट्रेनों की साज-सज्जा पर ध्यान दे सकते हैं, समान्य रूप से नीले व लाल रंग की दिखने वाली ट्रेनों को रूप-रंग में बदलाव की घोषणा हो सकती है।
• शताब्दी के एक्जिक्यूटिव कोट में यात्रियों की सीटों के सामने एलईडी स्क्रीन लगी मिलती है, इस सुविधा को बढ़ाने पर भी आज कोई घोषणा हो सकती है।
• रेलवे बिना किराया बढ़ाए कमाई का रास्ता अन्य तरीकों से खोज सकती है, जैसे हवाई जहाज की तरह शॉपिंग सुविधा रेलवे द्धारा उपलब्ध कराना व विज्ञापन आदि।
• बुजुर्गों के लिए ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढियों वाला डिजाइन ट्रेनों में उपलब्ध करने पर भी सबकी नजरें टिकी होगी।
• ट्रेनों में जनरल डब्बों की संख्या बढ़ाने की घोषणा भी इस रेल बजट में हो सकती है।