रक्षामंत्री के आमिर खान वाले बयान पर राहुल गांधी ने रक्षामंत्री और आरएसएस को कहा ‘कायर’
रक्षामंक्षी मनोहर पर्रिकर द्वारा आमिर खान और जेएनयू पर दिए बयान से राजनीति गरमा गई है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और आरएसएस को आड़ें हाथों ले लिया है।
राहुल ने कहा है कि नफरत कायर का हथियार है और यह कभी जीत हासिल नहीं कर सकता हैं। वहीं दूसरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला ने भी पर्रिकर पर राजनीतिक हमला किया है।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि रक्षामंत्री का काम है देश का बाहरी हमलों से रक्षा करना न कि आमिर जैसे लोगों को धमकी देना है।
राहुल गांधी और रक्षामंक्षी मनोहर पर्रिकर
आपको बता दें पूणे में वरिष्ठ पत्रकार के नितिन गोखले की किताब विमोचन करते हुए रक्षामंत्री ने आमिर खान की पत्नी द्वारा देश छोड़ने जाने वाली बात और जेएनयू में भारत विरोधी नारे जाने पर तीखा प्रहार किया था।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस कैसे हो जाता है? ऐसे लोगों के द्वारा सबक सिखाए जाने की जरुरत है।
राजनीति विरोध होने के बाद रक्षामंत्री ने कहा है कि मैंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। मैंने कहा था कि देश का सम्मान नहीं करने वालों का विरोध होना चाहिए।