पॉलिटिक्स

PM Modi in Karnataka: पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, जानें क्या-क्या कहा

आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है।

PM Modi in Karnataka: पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित किया 

PM Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (Narendra Modi) को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी कर्नाटक के बीदर में पहली जनसभा करने के बाद अब विजयपुरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं।

‘कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दी’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे 91 बार गाली दी लेकिन हर बार जनता ने उन्हें नकार दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. बड़े से बड़े महापुरुष उनकी गालियों के शिकार हुए हैं। जब मैं ये देखता हूं, तो सोचता हूं चलो मैं अकेले नहीं हूं गाली खाने वाला। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर जैसे महापुरुषों को गालियां दी, वहीं वो मोदी को देते हैं. मैं इसे उपहार मानता हूं। कांग्रेस गालियां देती है, लेकिन मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा। जनता के समर्थन से गालियां मिट्टी में मिल जाएगी। मुझे कर्नाटक के लिए और सेवा करनी है। कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार चाहिए।’

कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।

कांग्रेस ने कभी बंजारा साथियों की सुध नहीं ली’

बीदर में प्रधानमंत्री ने कहा, “करोड़ों माताओं-बहनों के बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए, उसमें सरकारी मदद सीधे पहुंचे यह व्यवस्था बीजेपी ने की, बिना गारंटी मुद्रा लोन मिले ये व्यवस्था बीजेपी ने की, मुफ्त राशन की व्यवस्था बीजेपी ने की हमारे बंजारा साथियों की कांग्रेस ने कभी सुध नहीं ली लेकिन हमने उनको भी विकास से जोड़ा। बीजेपी के इन सेवा कार्यों के बीच कांग्रेस ने सिर्फ समाज को बांटा। जाति, मत, पंथ के आधार पर बंटवारा किया और शासन के नाम पर सिर्फ तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया।”

Read more: Operation Sheeshmahal: भाजपा ने “आप” पर लगाया गंभीर आरोप, कहा ‘शीश महल’ में रहते हैं केजरीवाल

बीदर की 30 हजार बहनें बनीं लखपति दीदी’

“जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस पास पक्के घर मिलना तय हुआ। भाजपा ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हजार बहनों को हमने ‘लखपति दीदी’ बनाया है।”

पीएम किसान सम्मान निधि में कांग्रेस-जेडीएस ने डाली थी रुकावट’

पीएम मोदी ने कहा क‍ि कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा ऐसी सिंचाई योजनाएं थी जो दशकों से लटकी हुई थीं। बीते 9 वर्षों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हम पूरा कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी। इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे। उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button