पॉलिटिक्सलेटेस्ट

पाक पीएम इमरान खान फिर एक बार बने ट्रोलर के शिकार, लोगो ने ड्राइवर कहकर पुकारा

इमरान खान ने चलायी अमीर शैख़ की गाडी और हो गए ट्रोल


पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आम तौर पर चर्चा का विषय बने रहते हैं ,चाहे वो आतंकवाद का मुद्दा हो या एससीओ समिट. एक बार फिर इमरान सुर्ख़ियों में आ पहुंचे हैं इसका का कारण है उनका अमीर शैख़ की गाडी को खुद चलाना. जी हाँ, कतर के अमीर पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे और इमरान खान ने नूर खान एयरबेस उन्हें रिसीव किया और अपनी ब्लैक मर्सिडीज में प्रधानमंत्री आवास तक खुद ड्राइव कर ले गए. और फिर क्या था देखते ही देखते इमरान खान ट्रोल होना शुरू हो गए.

लगातार बन रहा है सोशल मीडिया में पीएम का मजाक

जब इस स्वागत की तस्वीरें इमरान खान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गईं तो कई पाकिस्तानियों को यह अच्छा नहीं लगा. कुछ लोगों ने इसे इमरान खान की उदारता कहकर सराहना की तो पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को ड्राइवर बनने पर ट्रोल किया.pm imran khan

यहाँ भी पढ़ेः ऋषि कपूर का हाल पूछने बच्चन परिवार पंहुचा न्यूयोर्क, एक फ्रेम में आए सारे नज़र

कई लोगो ने तो इमरान खान को दुनिया का सबसे महंगा ड्राइवर भी घोषित कर दिया.pm imran khan

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा की शायद इमरान खान की नयी नौकरी लग गयी है.

pm imran khan

ये पहली बार नहीं है जब पीएम इमरान को किसी के लिए ड्राइव करते देखा गया हो, इसके पहले भी पीएम इमरान खान सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे और उनके लिए खुद कार ड्राइव की थी.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button