पॉलिटिक्स

इस चुनाव में किसी को नही मिलगा बहुमत : बदरूद्दीन अजमल

असम विधानसभा चुनाव के दोनों चरण के मतदान पूर्ण हो चुके हैं, अब 19 मई को ही तय होगा कि कौन-सी सरकार सत्ता में आएगी। अब-तक असम में कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस वापस सत्ता में लौटेगी या नही यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

इसी बीच मतदान के दौरान एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के सुप्रीमो बदरूद्दीन अजमल ने खुद-ब-खुद यह भविष्यवाणी कर ली है कि इस चुनाव में किसी को बहुमत नही मिलेगा और वो किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।

Badruddin-Ajmal

उन्होंने खुद को किंगमेकर बताते हुए यह साफ किया कि चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं… बस शर्त यह है कि सोनिया गांधी उन्हें खुद फोन करें।

गौरतलब है कि 2005 में अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले बदकरूद्दीन खुद धुबरी सीट से लोकसभा के सांसद हैं और 2014 के चुनाव में उन्हें लोकसभा की 3 सीटें जीती थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button