नेताजी के फैसले को पलटने की किसी की हैसियत नहीं- शिवपाल
लगभग दो दिनों से सपा में चल रहे आपसी कलह के बीच शिवपाल यादव ने कहा है कि पार्टी में सबकुछ सही चल रह है।
गुरुवार को लखनऊ पहुंचे शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी कोई मुसीबत में नहीं है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि अखिलेश यादव को पद से हटाया गया है। यह फैसला नेताजी का फैसला है और नेताजी का फैसला टालने की किसी की कोई हैसियत नहीं है।
साथ ही कहा कि नेताजी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह मैं अच्छी तरह से निभाऊंगा।
अखिलेश सिंह और शिवपाल यादव
इससे पहले सपा महासचिव रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलें। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बाहरी लोग नेताजी की सरलता का फायदा उठा रहे हैं।
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने पार्टी के दो भ्रष्ट नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
दोनों मंत्री गायत्री प्रजापति और राजकिशोर शिवपाल और मुलायम के करीबी माने जाते हैं।