योग दिवस की जगह म्यूजिक डे के प्रोग्राम में पहुंचे नीतीश कुमार
जहां सारे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री म्यूजिक डे मना रहे है।
बिहार में हुए योग दिवस कार्यक्रम में भी बिहार मंत्रिमंडल के किसी भी मंत्री ने हिस्सा नहीं लिया। खबरों की मानें तो सभी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ म्यूजिक डे के प्रोग्राम में हिस्सा लेने गए थे।
नीतीश कुमार
पटना में केंद्रीय मंत्री ने रविशंकर प्रसाद ने हजारों लोगों का योग के लिए नेतृत्व किया। उनके साथ योगा भी किया। रविशंकर ने योग को वैश्विक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।
आपकों बता दें, दो दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक देश में शराब पूरी तरह से बंद नहीं होती है तबतक योग दिवस मानने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए उन्होंने योग दिवस की जगह म्यूजिक डे में हिस्सा लिया। नीतीश राज्यों का भ्रमण कर वहां की सरकार के साथ मिल रहे है और उन्हें राज्य में शराब की बिक्री को बंद करने की अपील कर रहे हैं।