पॉलिटिक्स

मनमोहन जैसा ज्ञानी नही, लेकिन गरीबी करीबी से देखी है : नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कई अहम मुद्दों की बात की। मोदी ने चर्चा करते हुए कहा कि वह सदन को चलाने के लिए विपक्ष का धन्यावाद करते हैं। राज्यसभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद से गुजारिश करते हुए मोदी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 30 फीसदी टिकट अनपढ़ो को दें।

नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद ने भोपाल में खुद जाकर देखा कि किस गांव में कौन जन-धन अकाउंट से वंचित है, वो यहां तक कि उनकी रिकॉर्डिंग तक कर लाए। उन्होंने कितनी मेहनत की। इतनी मेहनत यदि वह अपनी सत्ता में करते तो मुझे मेहनत नही करनी पड़ती”।

Narendra modi

पीएम ने किसानों की बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन का जिक्र किया और कहा “क्यों न 2020 तक किसानों की आय दोगुनी हो, मैं मनमोहन जितना ज्ञानी तो नही हूं, लेकिन कुछ चीजें जानता हूं। गरीबों को करीब से देखा है मैंने। यदि सही दिशा में चले तो कामयाबी जरूर मिलेगी।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button