हमारा परिवार और पार्टी एक है – मुलायम सिंह यादव
हमारा परिवार और पार्टी एक है – मुलायम सिंह यादव
धारणा गलत साबित हुई
हमारा परिवार और पार्टी एक है – मुलायम सिंह यादव :- समाजवादी पार्टी के मुख्य मुलायम सिंह यादव ने जब मगंलवार यानि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई तो ऐसा माना जा रहा था कि कई अहम घोषणाएं मुलायम सिंह कर सकते है। साथ ही माना जा रहा था, कि पार्टी और परिवार की एकजुटता दिखाई दे सकती है। मगर ये सारी धारणा गलत साबित हो गई। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मुलायम सिंह यादव के साथ सिर्फ शिवपाल यादव ही नज़र आए। अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए।
निरंतर संघर्ष किया है – मुलायम सिंह
मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत यह कहते हुए की, कि मैं दो-तीन बातें आप के सब के सामने रखना चाहता हूं। मैंने निरंतर संघर्ष किया है और जनता के हितों के लिए हमेशा काम करता रहा हूं। मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए किए संघर्ष की बात बताते हुए, कहा कि मैं शुरूआत से ही समाजवादी रास्ते पर चलता रहा हूं। मैं अपनी पार्टी और सिद्धांतों के प्रति समर्पित हूं। साथ ही यह भी कहा, कि हमारा परिवार और पार्टी एक है। बता दें, इस दौरान मुलायम सिंह के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
अमर सिंह को क्यों
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक प्रश्न अमर सिंह के बारे में पूछा गया तो मुलायम ने कहा, कि आप अमर सिंह को क्यों बीच में ले आते हो। साथ ही उन्होनें कहा, कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं, उनके बारे में क्यों पूछते हो। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। हमें उत्तर प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है और साजिश करने वालों का आधार नहीं।
जब मुलायम सिंह से सवाल पूछा, कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में सीएम का चेहरा अखिलेश यादव होगें क्या, तो मुलायम ने जोर देकर कहा, कि पिछले विधानसभा चुनाव में मेरे नाम पर बहुमत आया था। साथ ही यह बात भी साफ कर दी, कि वे खुद मुख्यमंत्री बनने पर विचार नहीं कर रहे है और हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है, इसलिए विधायक मिलकर मुख्यमंत्री को चुनते हैं।
दरअसल, सोमवार यानि कल समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने महाबैठक बुलाई थी, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत सभी सांसदों और विधायकों ने हिस्सा लिया था। साथ ही इस बैठक में अखिलेश यादव और शिवपाल में जमकर बहस हुई थी।