पॉलिटिक्स

मोदी ने किए यूपी सांसदों से दो सवाल, बीजेपी सांसदों का छुटा पसीना

दिल्ली और बिहार में भाजपा की हार के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से अपनी तैयारियों में जुट गए है। इस चुनावी परेशानी को लेकर मोदी ने सोमवार को यूपी के सभी सांसदों के साथ मिलकर एक बैठक की, जिसमें मोदी ने सभी सांसदों की सुस्ती पर जमकर फटकार लगायी।

बैठक में नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह भी उपस्थित थे। मोदी ने बैठक में सभी सांसदों से दो सवाल किए। मोदी का पहला सवाल था की यूपी के ७१ सांसदों में से कितनों को पता है की उनके संसदीय क्षेत्र में दीनदयाल ज्‍योतिग्राम योजना के तहत कितने गांव में बिजली पहुंच रही है और उनका दूसरा सवाल था की कितनो ने पीएमओ एप डाउनलोड की है। इन दोनों सवालों का किसी भी सांसद पर कोई भी जबाव नहीं था।

narendra_modi

मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक नहीं पहुँचने पर भी चिंता जताई। बैठक में उपस्थित पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चिंता जताई और कहा की अब चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा है और हमें इसकी तैयारी पर ध्यान देने की जरूरत है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button