पॉलिटिक्स
आरक्षण पर दिया मोहन भागवत ने यह बयान…
सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हरियाणा में आरक्षण को लेकर जाटों द्वारा चल रहे आंदोलन के बीच यह कहा है कि आरक्षण की योग्यता को लेकर फैसला करने के लिए एक गैर-राजनीतिक कमेटी का गठन होना चाहिए।
कोलकाता में उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स की बातचीत में कहा, “काफी सारे लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि रिजर्वेशन कि हकदारी पर फैसला करने के लिए एक कमेटी बनाई जानी चाहिए। कमेटी को गैर-राजनीतिक होना चाहिए ताकि कोई निहित स्वार्थ उसमे ना शामिल हो।”
मोहन भागवत ने कहा कि, समाज के कौन से वर्ग को आगे लाया जाए और उन्हें कब तक रिजर्वेशन दिया जाए, इसको लेकर एक समयसीमा की योजना बनाई जानी चाहिए। साथ ही किसी खास जाति में जन्म लेने के कारण किसी व्यक्ति को मौका ना मिले, ऐसा भी नहीं होना चाहिए।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at