मोदी ने ट्वीट किया स्मृति ईरानी का भाषण!
बुधवार को जेएनयू मामले को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी के भाषण की तारीफ की! अपना भाषण देकर सरकार का पक्ष मजबूती से रखने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेएनयू मामले को लेकर शानदार भाषण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्मृति ईरानी का भाषण शेयर करते हुए लिखा, “सत्यदमेव जयते”।
जेएनयू मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में विपक्ष की टोकाटोकी पर रोक लगाते हुए यह कहा कि, “आप सभी लोग अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, तो मैं भी यह कह सकती हूं कि मैं एक महिला हूं और अत्यंत सूक्ष्म अल्पसंख्यक वर्ग से आती हूं इसलिए मुझे भी आप लोग बोलने नही दे रहे हैं।”
इसके साथ ईरानी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सत्ता को तो इंदिरा गांधी ने भी खोई थी, लेकिन उनके बेटे ने तो भारत की बर्बादी के नारों का साथ नहीं दिया था।