लांस नायक हनमनथप्पा से मिलने अस्पताल पंहुचे मोदी!
छह दिन पहले सियाचिन ग्लैशियर में हुए हिमस्खलन के बाद आज लांस नायक हनमनथप्पा को बाहर निकला गया, हनमनथप्पा को वहां से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही उनसे मिलने अस्पताल पंहुचे। मोदी के साथ आर्मी चीफ दलबीर सिंह भी हनमनथप्पा से मिलने वहां पंहुचे थे।
मोदी ने जवान के हौसले की तारीफ करते हुए कहा “इस हौसले के बारे में कुछ कहने के लिए शब्द नही हैं मेरे पास।” वहीं जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी थी।
Going to see Lance Naik Hanumanthappa, with prayers from the entire nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2016
गौरतलब, है कि 3 फरवरी को सियाचिन के उत्तरी ग्लैशियर में बर्फ के तूफान से 10 जवान दब गए थे, जिनमें से लांस नायक हनमनथप्पा ही इकलौते सैनिक हैं, जो 6 दिन बाद बर्फ से जिंदा बाहर निकाले गए हैं।