पॉलिटिक्स
पांच देशों की यात्रा पर चार जून से जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून से अफगानिस्तान, कतर, अमेरिका, स्विट्जरलैंड और मैक्सिको की यात्रा पर जाएंगे । पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरूआत अफगानिस्तान से करेंगे।
अफगनिस्तान में नरेन्द्र मोदी भारतीय वित्त पोषित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे, जिसे बनाने में 1400 करोड़ लगे है ।
नरेन्द्र मोदी पाचं देशों की यात्रा पर होगों रवाना
अफगनिस्तान के बाद मोदी दो दिन की यात्रा के लिए कतर के लिए रवाना होंगे, जहां पर प्रधानमंत्री अमिर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी के साथ व्यापक, आर्थिक और हाइड्रो कार्बन पर बातचीत करेंगे ।
कतर के बाद स्विट्जरलैंड जाएंगे, जहां पर पीएम मोदी स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन से वार्ता करेंगे साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी स्विट्जरलैंड से काला धन पता लगाने पर भी बातचीत कर सकते है ।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in