मोदी ने जताया कांग्रेस पर गुस्सा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोकराझार में हुई रैली में कांग्रेस पर हमला बोला। आज मोदी असम के दौरे पर है। मोदी ने असम में जाकर कहा की मैं विकास के लिए आप सब लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने आया हूं। यहां आकर एकता का माहौल देखने को मिला, इसके लिए मैं स्थानीय नेताओ को बधाई देना चाहूँगा।
मोदी ने कांग्रेस पर गुस्सा जताते हुए कहा, “आपसे बस इतना ही कहूंगा कि जो वादा करता हूं उसको पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाता हूं। असम ने देश को 10 साल पीएम दिया। यहां के लोगों ने सोचा था कि दिक्कतें दूर हो जायेगी, पर ऐसा हुआ नहीं।” असम ने ही मनमोहन सिंह को चुनकर भेजा था, वे 15 साल में कुछ भी नहीं कर पाए और मुझसे उम्मीद करते है की 15 महीने में सब हो जाए।
आजकल दिल्ली ने काफी हिसाब मांगा जा रहा है। लेकिन अब मोदी हिसाब मांग रहा है तो परेशानी हो रही है। अपने काम का हिसाब देते नहीं और जब हिसाब मांगे तो उल्टा आरोप लगाना शुरू कर देते है। यह जनता की मेहनत का पैसा है और मैं हिसाब मांगता हूं इसलिए मैं इन लोगों को बुरा लगता हूं। लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे पास तीन सूत्री कार्यक्रम है पहला डिवलपमेंट, दूसरा डिवलपमेंट और तीसरा डिवलपमेंट, और कहा राजीव गांधी सही कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो वह गांव तक जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है।