पॉलिटिक्स
कल होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मिलेगा मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में फेरबदल के लिए मंगलवार का दिन चुन लिया गया है। कल यानी 5 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।
इस नए फेलबदल में कुछ पुराने सांसदों का प्रमोशन हो सकता है, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रदान का प्रमोशन हो सकता है। वहीं 10 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके साथ कुछ सांसदों की छुट्टी भी होने की आंशका लगाई जा रही है।
मोदी कैबिनेट में यह फेरबदल 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आधार पर होगा।
आपको बता दें, नरेंद्र मोदी समेत एनडीए सरकार में 66 मंत्री हैं। संविधान के अनुसार कैबिनेट में 82 मंत्री की संख्या होती है। इसी को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कल मोदी कैबिनेट में नए चेहरों को मौका मिल सकता है।