अंबेडकर जंयती पर मोदी बोले गांव से शुरू होगा भारत का विकास
मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जन्मभूमि पर कदम रखना मेरा सौभाग्य है।
बाबा अंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मोदी बोले कि बाबा साहेब एक व्यक्ति का नही बल्कि संकल्प का दूसरा नाम हैं। अंबेडकर ने समाज की बुराई के खिलाफ आवाज उठाई थी।
पीएम ने आगे कहा कि गांव के नींव को मजबूत करके ही भारत का विकास संभव है केवल शहरों के विकास से ऐसा संभव नही हो सकता। हमें गांवों की नींव मजबूत करनी होगी। 12 से 24 अप्रैल तक देश के गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
गांवों में बीजली व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मोदी बोले, “मैने अफसरों से यह जानकारी मांगी कि कितने गांवों में बिजली नही है। मुझे लगा चंद गांव ही होंगे, लेकिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए जिसमें 18000 गांव में बिजली नही है। इससे मेरा बेचैन होना स्वभाविक है। बाबा साहेब की कोशिशों के बाद भी स्थिति नहीं बदली। जो काम 70 सालों से सरकार नही कर पाई वो हम 1000 दिनों में करके दिखाएंगे।”