पॉलिटिक्स
मिर्जापुर रैली- यह चुनाव कांग्रेस, सपा और बसपा का मुक्ति अवसर है- मोदी
मिर्जापुर रैली के दौरान पीएम ने सपा और बसपा पर जमकर बरसे
यूपी में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरशोर से किया जा रहा है। सातवें चरण का चुनाव आठ मार्च को होने वाले हैं। अंतिम चुनाव 7 जिलों की 40 सीटों के लिए होगा।
सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज पीएम मोदी ने मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित किया। इस चरण के चुनाव में मिर्जापुर की चार विधानसभा सीट शामिल है।
पीएम की रैली में सैंकडो को संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है। रैली में किसी प्रकार गड़ब़ड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रैली के दौरान पीएम ने सपा और बसपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस, सपा और बसपा का मुक्ति अवसर है। सवाल यह नहीं है कि सरकार किस की बनाएंगे । अखबार टीवी देख लीजिए, हर कोई कह रहा है यूपी का ये चुनाव एक उत्सव है।
रैली के दौरान क्या कहा पीएम ने
- आपने तो कमाल कर दिया है। आज यूपी मे जहां भी जाता हूं। एक से बढ़कर एक रैलियां हो रही है। सारे रिकॉडर्स तोड़ दिए। मतदान में आप रिकॉर्ड तोड़कर रहेंगे।
- सपा और बसपा दोनों की सरकार प्रदेश में रही है। लगभगण 13 साल पहले बरेली और मिर्जापुर के बीच पुल निर्माण की मुलायम सिंह यादव ने आधारशिला रखी थी। लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। लेकिन सीएम तो कहते है कि काम बोलता है।
- पिता से किया हुआ कोई भी वायदा कभी अधूरा नहीं छोड़ता है। लेकिन यहां तो बेटे ने बाप के इरादों को ही पूरा नहीं किया।
- अखिलेखजी, मुझे भी काम बताते रहते हैं। वे पीएम है, मैं यहां से सांसद हूं । वे काम बताएं तो मुझे करना ही चाहिए। मुझसे कहा कि तार पकड़कर देखो बिजली जाती है कि नहीं।
- यहां तो खाट सभा की गई लेकिन लोग तो खाट उठाकर ही ले गए।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in