पॉलिटिक्स
एमसीडी हड़ताल- आज होगी हाइकोर्ट में अहम सुनवाई!
एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल को आज 13 दिन हो गए हैं, आज हाइकोर्ट मे एमसीडी हड़ताल को लेकर अहम सुनवाई होनी है। इस सुनवाई मे यह फैसला लिया जाएगा कि हड़ताल आगे जारी रहेगी या नही। 11 बजे के करीब सुनवाई शुरू होगी।
आज की सुनवाई मे सभी सफाई कर्मचारी हड़ताली यूनियनों को अदालत में बताना होगा कि वो अपनी हड़ताल क्यों नहीं तोड़ रहें हैं और क्यों काम पर वापस नहीं लौट रहें हैं। पिछली सुनवाई मे कोर्ट ने हड़ताल कर रही यूनियन से नोटिस जारी कर ये जवाब मांगा था कि क्यों उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही नहीं की जाएं, क्यों उनकी हड़ताल को गैरकानूनी न ठहराया जाए?
बता दें, कि एमसीडी कर्मचारी का वेतन न मिलने के कारण पिछले 13 दिन से वह सब हड़ताल पर हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at