एग्जिट पोल्स के मुताबिक ममता बनर्जी की जीत पक्की!
चुनाव की वोटिंग के बाद और मतगणना होने से पहले एग्जिट पोल्स ही सरकार को जीतते और हारा देते है। एग्जिट पोल्स एक दम सही होते है ऐसा कहना कठिन होगा। सोमवार को पश्चिम बंगाल के मतदान समाप्त हुए है। जिसके बाद पोल्स ऑफ एक्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल की सत्ता ममता बनर्जी के हाथों में ही रहेगी और इस बार पहले से भी कई अधिक बहुमत से चुनाव जीतने वाली हैं।
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक राज्य की 294 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 196, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 92 और बीजेपी को 3 मिलने का अनुमान लगाया गया है। पोल ऑफ पोल्स में विभिन्न एक्जिट पोल्स को जोड़ा गया है।
इंडिया टुडे के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस राज्य को 243, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 45 और बीजेपी को 3 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी आनंदा के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस को 178, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 110 और बीजेपी को 1 सीटें मिलने का अनुमान है
अब इंतज़ार है बस मतगणना के दिन का और यह देखने का कि आखिर किस के सिर होगा पश्चिम बंगाल का ताज।