पॉलिटिक्स

महबूबा मुफ्ती का भाई बनेगा जम्मू कश्मीर का नया मुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की सात जनवरी को हुई मौत के बाद, अब उनके बेटे, पीडीपी (pdp) के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के भाई तस्सदुक मुफ्ती के जल्द ही राजनीति में उतरने की अफवाह सच साबित होती नजर आ रही हैं।

tassaduk mufti

खबरों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने अपने भाई को इस खींचतान के दौर में जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मना लिया है। पता चला है कि इसी के चलते मुफ्ती मोहम्मद सईद के इकलौते बेटे मुफ्ती तस्सदुक सईद ने मुंबई से घाटी की ओर रूख कर लिया है और उन्होंने रस्मी तौर पर अपनी बहन के कहने पर पीडीपी का सदस्य बनने का भी फैसला कर लिया है। वह राजनीति में सक्रिय हो गया है।

पेशे से सिनेमैटोग्राफर तस्सदुक ने शायद अपना मन पूरी तरह राजनीति में जाने के लिए बना लिया है और इसके लिए उन्होंने बाकायदा रिहर्सल भी शुरू कर दी है। इसके बारे में खबर कल मिली, जब तस्सदुक अपनी बहन महबूबा मुफ्ती के साथ उनके घर पर मिलने आए, उद्यमियों से बातचीत करते नजर आए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button