..तो कन्हैया ने नही लगाए देश विरोधी नारे?
जेएनयू विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा। हाल ही में जेएनयू में अफजल गुरू की फांसी को लेकर गिरफ्तार हुए जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब कन्हैया की गिरफ्तारी को लेकर एक न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय को एक रिर्पोट सौंपी है।
इस रिर्पोट में बताया गया है कि हो सकता है कन्हैया ने न देश विरोधी नारे लगाए और न ही अफजल की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में कोई भड़काऊ भाषण ही दिया हो।
रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर पुलिस ने जल्दबाजी और लापरवाही दिखाई है। राष्ट्र विरोधी नारे डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन से जुड़े छात्रों ने लगाए थे न की कन्हैया ने।
लेकिन इस रिर्पोट के बावजूद दिल्ली पुलिस कन्हैया को देशद्रोह का आरोपी मान रही है। पुलिस दावा कर रही है कि उसने कन्हैया को वीडियो में खुद देश विरोधी नारे और भड़काऊ भाषण देते सुना है।