कालिखो पुल बने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री!
अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेसी नेता कालिखो पुल ने 19 फरवरी को देर शाम अकेले शपथ ली। आने वाले कुछ दिनों में मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। बता दें, पिछले कुछ महिनो से यह राज्य सियासी संकटो के बीच झूल रहा था, जिसके बाद यहां राष्ट्रपति शासन भी लगा दिया गया था।
गौरतलब है कि संवैधानिक संकट का आरंभ पिछले साल दिसंबर में तब हुआ था जब कांग्रेस के 47 विधायकों में से 21 ने बगावत कर दी और नाबाम टुकी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। इन लोगों ने भाजपा के 11 विधायकों के साथ मिलकर टुकी सरकार को हटाने की कोशिश की, बाद में कांग्रेस के 14 विधायक को अयोग्य करार दे दिया गया। 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में 31 का समर्थन जरूरी होता है।
इसी संवैधानिक संकट के चलते 26 जनवरी 2016 को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। 17 फरवरी को केंद्रिय मंत्रिमंडल ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश राष्ट्रपति से की, जिसके बाद कल यानि शुक्रवार को वहां से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया।