गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को लौटाएं 14 विधेयक
दिल्ली सरकार के 14 विधेयक(बिल) के गृह मंत्रालय ने लौटा दिया है। गृह मंत्रालय की दलील है कि इन विधेयकों को पास करने के लिए जरुरी प्रक्रिया का अनुसरण नहीं किया गया है। इन 14 विधायकों में लोकपाल बिल भी शामिल है।
इस बारे में मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन विधेयको के बारे में एलजी नजीब जंग से बात नहीं की थी।
अरविंद केजरीवाल
वहीं केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है।
ट्विटर पर केजरीवाल ने लिखा है ‘उनकी नीयत ही नहीं है बिल पास करने की। मोदीजी का नारा है न काम करूंगा और न काम करने दूंगा’।
‘हमने 10 बार प्रकिया का अनुसरण करके विधेयक भेजे हैं, लेकिन मोदी हर काम में टांग अड़ाते हैं’।
वहीं इस बारे में गृह मंत्रालय का कहना है कि विधेयक पास करना दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। मंत्रालय ने सभी विधायकों पर नजीब जंग की राय मांगी है उसकी बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।