Haryana Election 2024: “आप” ने जारी की हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर क्या कहा?
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट मंगलवार को जारी की है। इसमें BJP के बागियों को भी टिकट दिया गया है। आज AAP ने दो सूची जारी की है।
Haryana Election 2024: तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं शामिल, भाजपा के बागियों को भी मिला टिकट
Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। इसमें BJP के बागियों को भी टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। आज दो सूची जारी की गई है, पहले में नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं और दूसरे में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में भी भाजपा-कांग्रेस के बागियों का नाम शामिल है। भाजपा से आज ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव और सुनील राव को AAP ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से आज ही AAP में शामिल हुए भीम सिंह राठी भी उम्मीदवार बनाया है। आप ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सामने भी उम्मीदवार उतार दिया है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर क्या कहा?
कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर ‘आप’ की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा था, मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं। चुनावों के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है इसलिए इंतजार खत्म हो गया है।‘आप’ के एक अन्य नेता संजय सिंह ने कहा था कि पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/nUPZPKhzhT
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 10, 2024
गठबंधन वार्ता विफल
कांग्रेस और आप के बीच पिछले पांच दिन से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। कांग्रेस की ओर से दीपक बाबरिया और आप के राघव चड्ढा के बीच बातचीत चल रही थी। पार्टी के सूत्रों के अनुसार आप 10 से ज्यादा सीटें मांग रही थी, मगर कांग्रेस तीन से ज्यादा सीटे देने को तैयार नहीं हो रही थी।
गठबंधन न होने से फायदा बीजेपी को होगा या किसी और को?
इसी बात पर सबकी नजर होगी कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आते तो क्या वोटरों को भी साथ लाते या फिर पार्टियों के वोटर कहीं और छिटक सकते थे। बीजेपी यही उम्मीद करेगी कि सत्ता विरोधी वोटर जितने ज्यादा हिस्सों में बंटे उतना ही बेहतर होगा। पहले ही आईएनएलडी-बीएसपी और आजाद समाज पार्टी-जेजेपी का गठबंधन सामने है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का अलग जाना कांग्रेस के वोट को अपने साथ ले जाएगा या फिर बीजेपी के ये गिनती के वक्त निर्णायक हो सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com