नहीं लड़ पाएंगे अब 2019 के लोकसभा चुनाव
सभी जानते है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है. ऐसे में चुनाव होने से पहले ही गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मिल गया है झटका. जी हाँ अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा था जिसके बाद कांग्रेस ने गुजरात से लोकसभा की सीट के लिए चुनाव लड़ने का टिकट दिया. लेकिन अब हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
आपको बता दे कि हार्दिक पटेल ने गुजरात हाई कोर्ट में अपनी सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें दंगा भड़काने के मामले में सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हार्दिक को मेहसाणा के विसनगर में दंगा भड़काने के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है साथ ही सजायाफ्ता होने पर अब हार्दिक के चुनाव लड़ने पर भी रोक लग गई है.
जाने क्या था मामला ?
हार्दिक को बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में विसनगर कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 2 साल की जेल की सजा सुनाई है. 2015 के इस दंगा केस में हार्दिक पटेल के अलावा लालजी पटेल को भी दोषी करार दिया गया है. मेहसाणा की विसनगर कोर्ट ने हार्दिक और लालजी पटेल को दोषी ठहराया है. बता दें कि 2015 में बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर पर हमला हुआ था.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in