केरल में सोनिया गांधी पर एफआईआर दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। सोनिया पर एफआईआर तिरूवनंतपुरम में कराई गई है।
एफआईआर हीथर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर राजीव ने दर्ज कराई है। सोनिया पर पेमेंट नहीं देने के मामले में राजीव ने एफआईआर दर्ज कराई है।
राजीव ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी को ‘राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलमेंट स्टीडज’ बनाने का कांट्रेक्ट दिया गया था। लेकिन अब केरल कह रही है कि अब उनके पास कोई फंड नहीं है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने ये प्रोजेक्ट हीथर कंस्ट्रक्शन को दिया था।
सोनिया गांधी
खबरों की मानें तो केरल कांग्रेस कमेटी के साथ हीथर कंस्ट्रक्शन कंपनी का MOU साइन था। कंस्ट्रक्शन कंपनी और कमेटी के बीच कुछ शर्तों पर साइन हुए थे। लेकिन बाद में अध्यक्ष बदलते है कोई भी शर्ते पूरी नहीं हुई।
इस बात पर हीथर कंस्ट्रक्शन ने सोनिया गांधी को इस मामले में पक्षकार बनाया है।
इससे पहले भी कंपनी ने सोनिया गांधी को इस बारे में नोटिस भेजा था। लेकिन उनका जब कोई जवाब नहीं आया तो आखिरकार में कंपनी ने सोनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।